#कानपुर नगर
*गौतम बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क में बदलने की योजना का विरोध*
*कानपुर ब्यूरो। राजीव वर्मा*
कानपुर। अपनी जनता पार्टी ने कानपुर के ऐतिहासिक गौतम बुद्धा पार्क को शिवालय पार्क में परिवर्तित करने की योजना का कड़ा विरोध दर्ज कराया है । पार्टी की कानपुर नगर इकाई ने सोमवार को मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह पार्क केवल एक ऐतिहासिक स्थल ही नहीं, बल्कि भगवान बुद्ध की करुणा और समानता के विचारों से जुड़ा प्रतीक है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोरी सुभाष चन्द्र लहरी और जिलाध्यक्ष प्रशान्त मौर्य ने कहा कि 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारी मायावती द्वारा बनवाया गया यह पार्क बहुजन समाज की आस्था का केंद्र है। सरकार द्वारा 15 करोड़ की लागत से इस पार्क को शिवालय पार्क में बदलने और उसमें 12 ज्योर्तिलिंगों के प्रतिरूप स्थापित करने की योजना बहुजन समाज की भावनाओं को आहत करती है।
नेताओं ने स्पष्ट कहा कि गौतम बुद्धा पार्क बौद्ध संस्कृति से जुड़ा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान भगवान बुद्ध से होती है। यदि शिवालय पार्क विकसित करना ही है तो किसी अन्य स्थान का चयन किया जाए, ताकि सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता बनी रहे।
पार्टी ने मांग की है कि गौतम बुद्धा पार्क को बुद्ध सांस्कृतिक पार्क के रूप में विकसित किया जाए और इस रूपांतरण की योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए।
News india network

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ