Type Here to Get Search Results !

घंटाघर पर भाजपा का स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान, ट्रंप सरकार के टैरिफ वार का विरोध.



 #कानपुर नगर


*घंटाघर पर भाजपा का स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान, ट्रंप सरकार के टैरिफ वार का विरोध...


*ट्रंप को बताया इंटरनेशनल पप्पू* 



*कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर थोपे गए टैरिफ वार के विरोध में आज मंगलवार के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर भाजपा बुंदेलखंड मंडल क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को आगे बढ़ाते हुए जनता से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।


प्रकाश पाल ने कहा कि ट्रंप सरकार के संरक्षणवादी रवैये से भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को “इंटरनेशनल पप्पू” बताते हुए उनकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने तेजी से आर्थिक प्रगति की है और जापान व इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।


*क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा*



 “भारतवासी अब मेक इन इंडिया और स्वदेशी जन जागरण के माध्यम से अमेरिका के टैरिफ को करारा जवाब देंगे। आने वाले समय में भारत न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।”


इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ट्रंप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भारत का हर नागरिक विदेशी उत्पादों का त्याग करेगा और स्वदेशी को बढ़ावा देगा।


प्रकाश पाल ने आगे कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में इसे जन-जन तक पहुंचाकर व्यापक आंदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि हर भारतीय स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सके।



*बाइट – प्रकाश पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, बुंदेलखंड मंडल*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...