Type Here to Get Search Results !

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार....

#कानपुर नगर

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*


कानपुर नगर। थाना चकेरी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को थाना चकेरी में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त ने वादी की नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस शिकायत पर थाना हाजा में मुकदमा अंक 688/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस 2023 के तहत इरफान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए, पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) एवं सहायक पुलिस आयुक्त, चकेरी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक, चकेरी के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत हर घर लगे कैमरों (HGC) की सहायता से अभियुक्त का पता लगाया गया।

अंतत: दिनांक 28 अक्टूबर, 2025 को शाम लगभग 6:00 बजे, विवेचक उपनिरीक्षक सचिन यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रामादेवी बस स्टैंड, थाना चकेरी क्षेत्र से आरोपी मोहम्मद इरफान (19 वर्ष), पुत्र गुलजारी, निवासी दरगाह शरीफ, थाना जाजमऊ, कानपुर नगर को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाकर कानूनी कार्यवाही की गई और उसे नियमानुसार संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...