Type Here to Get Search Results !

नशे में धुत युवक ने पुलिस सहायता केंद्र में पहन ली दरोगा की टोपी, वीडियो वायरल...


 #कानपुर नगर



*नशे में धुत युवक ने पुलिस सहायता केंद्र में पहन ली दरोगा की टोपी, वीडियो वायरल*



*न्यूज इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। रावतपुर के मसवानपुर चौराहे पर रविवार को अजीब नज़ारा देखने को मिला, जब नशे में धुत एक युवक पुलिस सहायता केंद्र में घुस गया और दरोगा की टोपी पहनकर कुर्सी पर जा बैठा।


युवक की पहचान मसवानपुर निवासी शीलू के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसिया अंदाज में कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने शीलू को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। इस बीच चौराहे पर सड़क हादसे के चलते पिकेट पुलिस भी तैनात थी।


रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक ने मेज पर रखी दरोगा की टोपी उठाकर सिर पर रख ली और कुर्सी पर बैठ गया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए


चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...