#कानपुर नगर
*कानपुर के साढ़ में घर से लाखों की चोरी, छत के रास्ते घुसे चोर, बक्शा दो सौ मीटर दूर छोड़कर भागे*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर नगर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के साढ़ थाना अंतर्गत हिरनी गांव में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। छत के रास्ते से घुसे चोर घर से 35 हजार रुपये नगद और लाखों के जेवरात समेटकर फरार हो गए। चोर बक्शा को तोड़कर सामान निकाल ले गए और करीब 200 मीटर दूर तालाब के पास खाली बक्शा छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित श्याम सिंह चोकर दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी नीलम सिंह, बेटा रोशन और दो बेटियां रोशनी व कृष्णा घर के बरामदे में सो रहे थे, जबकि रोशन कमरे के भीतर था। इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कमरे में रखा बक्शा उठा ले गए। बक्शा तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपये नगद, दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, अंगूठी, टॉप्स, तोड़िया और अन्य गहने चोरी कर ले गए।
सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास छोड़ा गया बक्शा देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों को चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को खबर दी। सूचना पर साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।
पुलिस की प्राथमिक जांच में घटना संदिग्ध मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।
👉 बरामदे में सोते रहे परिजन और उसी दौरान चोर घर का बक्शा उठाकर बाहर ले गए, जिससे गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ