#कानपुर नगर
*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप
*
कानपुर के दबौली क्षेत्र निवासी पूजा कटियार ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थनापत्र देकर सुधीर कुमार और उसकी मां अनीता देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि सुधीर ने उनसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर मां-बेटे ने जबरन गर्भपात करा दिया।
28 अगस्त को दोबारा गर्भवती होने पर आरोपी और उसकी मां ने बच्चे को गिराने का दबाव बनाया तथा गालियां देते हुए उसे भगा दिया । प्रार्थीनी के विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि वे उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पीड़िता ने 30 अगस्त को गोविंद नगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कार्यवाही न होने पर अब कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है । पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें भ्रम में रखा और उसे जानकारी नहीं थी कि आरोपी पहले से शादी शुदा है ।
बाइट - पूजा कटियार (पीड़िता)

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ