Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ने कहा आईआईटी कानपुर डीप टेक की दिशा में अपने कदम बढ़ाए, बदलते समय की आवश्यकता है भारतीय टेक्नोलॉजी..


 #कानपुर नगर



*मुख्यमंत्री ने कहा आईआईटी कानपुर डीप टेक की दिशा में अपने कदम बढ़ाए, बदलते समय की आवश्यकता है भारतीय टेक्नोलॉजी


*



*न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*



आईआईटी कानपुर में आयोजित समन्वय कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को डीप-टेक हब बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्योरिटी और सस्टेनेबिलिटी आने वाले समय के महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं और इसमें आम नागरिक से लेकर पूरी दुनिया आगे बढ़ना चाहती है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में एक बड़ी भूमि ली गई है, जिसका काम चल रहा है। “हम चाहते हैं कि इस पूरे मिशन को आईआईटी कानपुर लीड करे। यूपी को डीप-टेक की दिशा में आगे बढ़ाना होगा।”



*भारत की बदलती तस्वीर*


सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने तेजी से विकास किया है। उन्होंने याद दिलाया कि 300 साल पहले भारत पूरी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, ग्लोबल जीडीपी में उसका योगदान 20% था। बाद में भारत पीछे चला गया, लेकिन आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।


“भारत को केवल विकसित भारत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत भी बनाना है। हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता जरूरी है। चुनौतियों से निपटने के लिए नई सोच और नई तकनीक की जरूरत है।”



*यूपी का नया चेहरा – सुरक्षा और अर्थव्यवस्था में बदलाव*



सीएम ने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे, लेकिन आज 75 जिलों में साइबर थाने हैं और हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था दोनों मोर्चों पर यूपी ने नए मानक गढ़े हैं।


“आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह आठ सालों की कड़ी मेहनत और योजनाओं का नतीजा है। विधानसभा में पहली बार 36 घंटे लगातार विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा हुई। यह हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की सोच को दर्शाता है।”



*कानपुर बनेगा मेड-टेक हब*



मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में एक बड़ा मेड-टेक सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो पूरे यूपी के लिए उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह समय प्रतिस्पर्धा का है और पीछे छूटने की कोई गुंजाइश नहीं है।


उन्होंने कोविड काल की चर्चा करते हुए कहा कि आईआईटी कानपुर और यूपी सरकार के बीच तालमेल ने बड़ी भूमिका निभाई। प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के आकलन से कोविड प्रबंधन में प्रदेश को समय रहते मदद मिली।



*आईआईटी कानपुर की ऐतिहासिक भूमिका*



सीएम योगी ने आईआईटी कानपुर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “आईआईटी कानपुर ने देश को पहला कंप्यूटर दिया था और आज यह क्वांटम कंप्यूटर पर काम कर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह संस्थान क्वांटम कंप्यूटर से भी बड़ी चीज दुनिया को देगा।”



*बदलता बुंदेलखंड – विकास की नई धारा*



सीएम योगी ने बुंदेलखंड की स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यमुना नदी के पार कभी डकैतों का आतंक और सूखे की मार थी। आज वहां घर-घर नल और हर खेत तक पानी पहुंच रहा है।


“विकसित भारत के लक्ष्य के लिए हर सेक्टर को चिह्नित करना होगा। हर क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर ही भारत को आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनाया जा सकता है।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...