#कानपुर नगर
*पाली गांव में युवक की पकड़, ड्रोन से रेकी और चोरी की अफवाहों से मचा हड़कंप*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के पाली चौक अंतर्गत पाली गांव में गुरुवार देर रात एक युवक को शक के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई करते हुए उसे चौकी तक पहुंचाया। इस दौरान पाली गांव की सैकड़ों की भीड़ चौकी के बाहर जमा हो गई।
गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से अफवाह फैली हुई है कि ड्रोन उड़ाकर घरों की रेकी की जा रही है और इसके बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी बड़े गिरोह का काम है, जो ड्रोन से जानकारी जुटाकर गांवों में चोरी करता है।
पाली में पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वह उत्तराखंड की ओर का रहने वाला है, लेकिन उसका नाम-पता और भाषा स्पष्ट रूप से समझ नहीं आ पा रही है। चौकी प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को नरवल थाने भेज दिया।
फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर घटना के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा करेगा और अफवाहों की सच्चाई सामने आएगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ