Type Here to Get Search Results !

गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास, जवानों को मिलेगी 20% आरक्षण की सौगात.....


 #गोरखपुर खबर 


गोरखा युद्ध स्मारक का शिलान्यास, जवानों को मिलेगी 20% आरक्षण की सौगात



*न्यूज इंडिया नेटवर्क | राजीव वर्मा*



गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में गोरखा रेजिमेंट के वीर सपूतों की अदम्य शौर्यगाथा को अमर बनाने के उद्देश्य से 1.33 एकड़ भूमि पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गोरखा युद्ध स्मारक व संग्रहालय के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार वीर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि 'अग्निवीर' योजना के तहत देश की सेनाओं में सेवा देने वाले जवानों को वापस आने पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण दिया जाएगा।


योगी आदित्यनाथ ने गोरखा रेजिमेंट के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह स्मारक न केवल इतिहास की गाथाओं को जीवंत करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...