गोविंदनगर में हादसा : रिटायर बैंक मैनेजर की पत्नी संदिग्ध हालात में छत से गिरीं, मौत
*न्यूज इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रिटायर बैंक मैनेजर सुरेश कुमार सेठी की 60 वर्षीय पत्नी स्मिता सेठी की संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां को देखने आई थीं मायके
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के आशियाना बी ब्लॉक निवासी सेठी परिवार मूल रूप से यहां का ही है। सुरेश सेठी बैंक ऑफ बड़ौदा से मैनेजर पद से रिटायर हैं। परिवार में उनकी पत्नी स्मिता, बेटी चारू और बेटा शिवांशु हैं। चारू विदेश में रहती हैं, जबकि शिवांशु नोएडा में नौकरी करता है।
चार दिन पहले स्मिता अपनी बीमार मां कैलाशरानी अरोड़ा को देखने के लिए छोटे भाई मनोज अरोड़ा के सात ब्लॉक स्थित घर आई थीं।
बहन संग घर पर थीं मौजूद
बुधवार को प्रयागराज निवासी छोटी बहन डिंपल ढल भी स्मिता के बुलाने पर मां को देखने आई थीं। गुरुवार सुबह भाई मनोज दुकान चले गए थे। घर पर बीमार मां, बहनें और मनोज की पत्नी अलका मौजूद थीं। दोपहर में डिंपल और अलका बाजार चली गईं। लौटकर आईं तो मोहल्ले में भीड़ और पुलिस देखकर सन्न रह गईं। बाहर पड़े शव को देखते ही अलका चीख पड़ीं।
सीसीटीवी में कैद हुआ गिरने का दृश्य
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्मिता दूसरी मंजिल से नीचे गिरी थीं। सीसीटीवी फुटेज में यह दृश्य भी कैद है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह पड़ोसी की छत पर कैसे पहुंचीं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक, स्मिता पूरी तरह सामान्य थीं। फिलहाल मौत हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ