#कानपुर नगर
*जीएसटी सुधारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आभार, स्वदेशी अपनाओ अभियान का किया आह्वान*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर। नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में आज शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौतियों से देश में खुशी का माहौल है और यह समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने बताया कि नए प्रावधानों से स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू किचेन और खेती के खर्चों में कमी आएगी। खासतौर पर कैंसर के इलाज में काम आने वाली जीवनरक्षक दवाओं और रोजमर्रा की रसोई से जुड़ी वस्तुओं पर महंगाई नियंत्रित होगी, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी सुधारों के चलते व्यापारियों का मुंह मीठा कराया गया और सभी कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गई, ताकि इस ऐतिहासिक फैसले की खुशी हर वर्ग तक पहुंचे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने अपने ‘स्वदेशी अपनाओ’ हस्ताक्षर अभियान की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की अपील के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता व्यापारियों से मिलकर उन्हें स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने की शपथ दिलाएंगे।
साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, जिससे देश की प्रगति में योगदान हो और अमेरिकी टैरिफ की नीति को विफल किया जा सके।
*बाइट – अनिल दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा, कानपुर नगर उत्तर*

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ