Type Here to Get Search Results !

सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन–बसों की व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी.....



 #कानपुर नगर 


*पीईटी परीक्षा: सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन–बसों की व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी*



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज शनिवार से शुरू हो गई है। छह और सात सितंबर को दो-दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से लाखों अभ्यर्थी पहुंचे हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार देर रात से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर छात्र-छात्राओं का रेला नजर आया। आसपास के होटलों में जगह न मिलने पर कई परीक्षार्थियों ने प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में ही रात बिताई।


*रेलवे की व्यवस्था*


- अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दो दिनों तक विशेष ट्रेनें चलाई हैं।


*कानपुर से लखनऊ व रायबरेली*


*मथुरा से कानपुर होते हुए खुर्जा*


*फतेहपुर से कानपुर*


*इटावा से कानपुर*


*अलीगढ़ से गोविंदपुरी*


*कानपुर से टूंडला*


इसके साथ ही कुछ मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में शुक्रवार रात भारी भीड़ देखने को मिली। स्थिति को संभालने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। स्टेशन पर क्यूआरटी और डॉग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है।


*रोडवेज और सिटी बसें*


- सेंट्रल स्टेशन से परीक्षा केंद्रों तक 10 सिटी बसें लगाई गईं।


- रोडवेज प्रबंधन ने शनिवार और रविवार को 550 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है।


- ई-बसें और सीएनजी बसें सुबह 6 से रात 11 बजे तक परीक्षार्थियों को सुविधा देंगी।



*परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था*


- कानपुर शहर में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो दिनों में कुल 92,064 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


- प्रत्येक पाली में 23,016 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


- पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी।


- परीक्षा की निगरानी के लिए 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 65 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 18 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं।


- छह राजकीय आईटीआई के अनुदेशकों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।


- सभी परीक्षा केंद्र सीसी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।



*अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश*


- परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा।


- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और मान्य फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।


- पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में नकल या अनुचित गतिविधि पर सख्त कार्रवाई होगी।


- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में बिल्कुल न लाएं।



*प्रदेश स्तर पर परीक्षा*


- पूरे प्रदेश के 48 जिलों में पीईटी आयोजित की जा रही है।


- इसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।


- पहले दिन ही दो पालियों में 12.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।



कानपुर प्रशासन और रेलवे–परिवहन विभाग की संयुक्त तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने और परीक्षा दे


ने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।



बाइट - अभिषेक सिंह (एसीपी कोतवाली)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...