#कानपुर नगर
*गोपालपुर में बड़ा हादसा: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो की मौत, महिला गंभीर*
न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा...
कानपुर। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे थाना साढ़ क्षेत्रान्तर्गत गोपालपुर गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही साढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
हादसे में घायल एक महिला और एक व्यक्ति को सीएचसी भीतरगांव भेजा गया। इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
*सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर, श्री कृष्णकान्त यादव* ने बताया कि “बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और घायल महिला का इलाज चल रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ