Type Here to Get Search Results !

रावतपुर थाने में हिरासत के दौरान युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी...


 #कानपुर नगर


रावतपुर थाने में हिरासत के दौरान युवक ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी...



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। थाने में बंद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी युवक को अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस बल और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं।


मृत युवक की पहचान गुड्डू उर्फ दिनेश के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी था और आए दिन घर में विवाद व मारपीट करता था। बीते दिन उसने अपनी बुआ का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था, जिसके बाद परिवार ने खुद उसे पुलिस के हवाले किया था।


युवक की मौत के बाद थाने के अंदर सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...