कानपुर में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया, 5 रुपए के लालच में फंसाया
न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है, जहाँ दो किशोरों पर एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपियों ने मात्र 5 रुपए का लालच देकर बच्ची को एक खाली कमरे में ले जाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय निवासियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर तीनों को अवस्था पकड़ी। लोगों ने दोनों आरोपी किशोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों की उम्र क्रमशः 9 और 12 वर्ष बताई जा रही है। पीड़ित बच्ची को तत्काल चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ