#कानपुर नगर
*ड्रोन और चोर की अफवाह से दहशत, कानपुर प्रशासन ने लोगों से की अपील – अफवाहों पर न दें ध्यान*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों की तरह कानपुर में भी इन दिनों "ड्रोन और चोर" की अफवाहों से दहशत का माहौल है। रात होते ही गांवों में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर जागरण करते दिख रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर भीड़ उन्हें पकड़कर पिटाई तक कर देती है।
इसी स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार गांव-गांव बैठक कर लोगों को जागरूक कर रहा है। बुधवार को सर थाना क्षेत्र में डीसीपी साउथ ने बैठक कर सभी ग्राम प्रधानों को बुलाया और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ड्रोन और चोर की बात केवल अफवाह है, हकीकत में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
बैठक में ग्राम प्रधानों से कहा गया कि यदि किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस चौकी या नजदीकी थाने को दें, न कि भीड़ बनाकर मारपीट करें। इसके साथ ही सभी गांवों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सलाह दी गई।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से भ्रमित न हों और शांति बनाए रखें। पुलिस हर समय गश्त पर है और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ