#कानपुर नगर
छात्रा ने शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से आहत होकर दी जान, पिता ने पुलिस आयुक्त से की न्याय की गुहार
न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा...
कानपुर। शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, कानपुर में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा संस्कृति आनन्द (15 वर्ष) ने कथित रूप से कक्षा शिक्षिकाओं की मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से आहत होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा के पिता मुकुल आनन्द, निवासी- एल-16, केशवपुरम, थाना रावतपुर ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को स्कूल की अध्यापिकाएँ अंकिता एवं माण्डवी शुक्ला पिछले कई दिनों से बेवजह मारती-पीटती थीं और गालियाँ देकर अपमानित करती थीं। इसी कारण बेटी मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान चल रही थी।
मुकुल आनन्द ने बताया कि 15 सितम्बर को जब उनकी पत्नी साधना स्कूल पहुँचीं तो शिक्षिकाओं ने उनकी बेटी के बैग से गणेश जी की मूर्ति निकालकर माँ-बेटी दोनों को अपमानित किया। इस घटना से आहत होकर संस्कृति स्कूल से लौटते समय घर जाने के बजाय रेलवे ट्रैक पर चली गयी और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
पीड़ित पिता का आरोप है कि घटना को लेकर वह पिछले तीन दिनों से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक शिक्षिकाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है कि दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे उनकी बेटी को न्याय मिल सके।
बाइट - पीड़ित पिता
बाइट - पीड़ित माता

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ