#कानपुर नगर
महिला के वेश में दिखा शख्स, चोर समझ भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने दी चेतावनी
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क, कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा....
कानपुर। थाना रावतपुर क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स महिला के कपड़ों में संदिग्ध हालात में घूमता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान उसकी भतीजी भी मौके पर पहुंच गई, जिसे रोकने पर भीड़ ने उससे भी हाथापाई की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर युवक की पहचान रवीन्द्र कुमार मौर्या, निवासी नौबस्ता के रूप में हुई है।
दरअसल, रवीन्द्र कुमार को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ा हुआ है। इसी की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए वह महिला का वेश बनाकर इलाके में घूम रहा था। इस बीच भीड़ ने उसे संदिग्ध समझ लिया और हंगामा हो गया।
घटना में घायल रवीन्द्र कुमार का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि भीड़ में शामिल जिन लोगों ने मारपीट की, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री कपिलदेव सिंह ने स्पष्ट कहा कि—
“किसी भी संदिग्ध को पकड़कर मारपीट करना अनुचित और कानून के खिलाफ है। यदि किसी पर शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी, लेकिन कानून को हाथ में लेना गलत है।”
इस घटना के बाद क्षेत्र में देर तक सनसनी बनी रही और लोग चर्चा करते रहे कि किस तरह महिला के वेश में एक शख्स घूम रहा था।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ