#कानपुर नगर
भगवान राम की बाल लीलाओं ने भक्तों का मन मोहा*
*रामलला के जन्म पर गूंजे गीत, बाल कलाकारों ने किया भावपूर्ण मंचन*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा
कानपुर। परेड स्थित श्री राम रामलीला सोसाइटी के तत्वावधान में रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। पहले दिन नारद मोह, राम जन्म और बाल लीलाओं का जीवंत मंचन किया गया। मंचन देखते ही भक्तजन भावविभोर हो उठे और पूरा पंडाल जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।
जैसे ही मंच पर प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ, अयोध्यावासियों की खुशी का दृश्य कलाकारों ने इतने जीवंत रूप में प्रस्तुत किया कि दर्शक झूम उठे। महाराज दशरथ द्वारा प्रभु श्रीराम को गोद में लेकर अयोध्यावासियों को दर्शन कराने का दृश्य देखकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बाल कलाकार प्रथम साहू सहित अन्य बच्चों ने भगवान राम की जन्म और बाल लीलाओं का मंचन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
मंचन से पूर्व रामलीला भवन में मुकुट पूजन हुआ। इसके बाद भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ रामलीला भवन से निकलकर परेड रामलीला मैदान तक पहुंची। भगवान लक्ष्मी-नारायण की आरती के बाद मंचन का शुभारंभ हुआ।
व्यास महेश दत्त चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रोताओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधानमंत्री कमलकिशोर अग्रवाल, लालजी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, संरक्षक राकेश गर्ग, मंत्री आलोक अग्रवाल, संयोजक जगत नारायण गुप्ता, अशोक अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल और वीरेंद्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ