#कानपुर नगर
आई लव मोहम्मद” विवाद तूल पकड़ता रहा, कानपुर में सपा विधायकों ने दिया ज्ञापन...
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर (ब्यूरो)। “आई लव मोहम्मद” विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र से शुरू हुआ यह मामला अब उत्तर प्रदेश में भी लगातार सुर्खियों में है। कानपुर और उन्नाव समेत कई शहरों में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई।
बारावफात के मौके पर कानपुर में “आई लव मोहम्मद” लिखे गए पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके विरोध में प्रदेशभर में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उसी क्रम में कानपुर में समाजवादी पार्टी के तीनों विधायक—मोहम्मद हसन रूमी, अमिताभ बाजपेई और नसीम सोलंकी—ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। विधायकों ने ज्ञापन में दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।
विधायकों का कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े इस प्रकरण को अनावश्यक रूप से विवाद का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए मुकदमों को वापस लिया जाए।
*बाइट - अमिताभ बाजपेई (विधायक आर्यनगर विधानसभा)*
*बाइट - मोहम्मद हसन रूमी (विधा
यक कैंट विधानसभा)*

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ