Type Here to Get Search Results !

सौतेला बाप नाबालिक बेटियों के सामने ही बनता था पत्नी के साथ शारीरिक सम्बन्ध........



 अपराध की सबसे बड़ी खबर लखनऊ से...पहले पति के कातिल से की शादी फिर नाबालिक बेटियों को चढ़ाया शैतान की बली....

सौतेला बाप नाबालिक बेटियों के सामने ही बनता था पत्नी के साथ शारीरिक सम्बन्ध....


बेटियों ने जान बचाने के लिए 1090 से मांगी मदद यूपी पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन....


 नमस्कार मैं हूं शोभित अवस्थी और आप देख रहे हैं अपराध समाचार न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ.... आइये अब आपको पूरी घटना विस्तार में बताते हैं...



लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो नाबालिग बेटियों ने अपने सौतेले पिता पर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवक का नाम मिथुन बताया जा रहा हैं...हैरत की बात यह है कि इसी सौतेले पिता पर करीब पांच साल पहले बेटियों के असली पिता की हत्या का आरोप भी था। हत्या के मामले में वह जेल भी गया था, लेकिन बाद में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया और फिर उसने उसने पीड़ित बच्चियों की मां से शादी कर ली थी...


पीड़ित बेटियों के अनुसार, उनका सौतेला पिता शराब के नशे में अक्सर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था, जबकि मां बच्चों की शिकायतों पर उन्हें लगातार पीट रही थी और उन्हें चुप रहने को कहती थी। किसी तरह बहनों ने 1090 हेल्पलाइन पर कॉल कर पुलिस को सूचना देकर अपनी जान बचायी..

 सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कलयुगी मां मौके से फरार हो गई।


पुलिस ने दोनों बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया है और इस मामले में शक्ति के साथ कार्यवाही कर रही है। 

 किंतु यहाँ सवाल ये उठता है कि मिथुन तो भले ही लड़कियों का सौतेला पिता था किंतु उसकी सगी मां जिसने अपने ही पति के आरोपी कातिल से शादी क्यों की? क्या ये बात इस ओर इशारा नहीं करती है कि क्या महिला का भी अपने पति की हत्या में हाथ था?

 आखिर क्यों उन बच्चियों के साथ होते दुष्कर्म और उनकी पीड़ा उसे मां को नहीं दिखाई दी जिसने उन्हें जन्म दिया.....

 सौतेले पिता मिथुन को सजा मिलने से एक और जहां संवैधानिक न्याय तो मिलता है लेकिन उन बच्चियों ने नाबालिक उम्र में जो मानसिक तनाव का सामना किया क्या इस नादान उम्र मे मिली इस पीड़ा की भरपाई कभी हो पाएगी....

 कई बार हम रिश्तों पर आंखें बंद करके भरोसा कर लेते हैं जिसकी कीमत हमें बाद में चुकानी पड़ती है अपराध की ऐसी कोई घटना आपके साथ ना हो इसलिए सुरक्षित रहे सतर्क रहें क्योंकि सतर्कता ही बचाव है...

 आप देख रहे थे अपराध समाचार न्यूज़ इंडिया नेटवर्क आपकी आवाज सच के साथ....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...