#कानपुर नगर
पूर्व विधायक की जमानत के बाद व्यवसायी को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियाँ
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर, 28 सितंबर 2025: शहर के एक व्यवसायी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों द्वारा अपनी जान को लेकर गंभीर खतरे की शिकायत करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। व्यवसायी धीरज चढ़ड़ा ने दावा किया है कि पूर्व विधायक की जमानत के बाद से उन्हें और उनके परिवार को सीधे तौर पर जानलेवा धमकियाँ मिल रही हैं।
चढ़ड़ा के अनुसार, मामले की जड़ कुछ महीने पहले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के बंखण्डेश्वर मंदिर की सफाई और इलाके में अलाव जलाए जाने को लेकर विधायक नसीम सोलंकी से हुई एक टेलीफोनिक बातचीत है। इस बातचीत के बाद विधायक नाराज हो गईं और उन्होंने प्रशासन से शिकायत कर दी, जिसके बाद चढ़ड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चढ़ड़ा ने बताया कि उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और जमानत पर रिहा हो गए।
हालाँकि, हालिया घटनाक्रम तब शुरू हुए जब कुछ दिन पहले पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और कुछ अन्य लोगों को उच्च न्यायालय से जमानत मिली। चढ़ड़ा का आरोप है कि जैसे ही यह खबर कानपुर पहुँची, उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, विशेष रूप से फेसबुक के माध्यम से धमकी भरे संदेश मिलने लगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "फेसबुक आदि के माध्यम से लोग डाल रहे हैं कि अब धीरज चढ़ड़ा का क्या होगा ?, चढ़ड़ा अब मार दिया जाएगा," जिसे व्यापारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अपने शिकायती पत्र में लिखा है। उन्होंने आगे कहा, "पूर्व में पूर्व विधायक एवं उनके अन्य साथियों का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। वर्तमान समय के माहौल को देखते हुए मुझे अपनी जान-माल का पूरा खतरा है। यह लोग कभी भी मेरी व मेरी परिवार को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचा सकते है और उनकी हत्या करवा सकते हैं।"
इस गंभीर मामले में धीरज चढ़ड़ा ने पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग करते हुए शिकायत की है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है और चढ़ड़ा तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
*बाइट - धीरज चड्ढा (पीड़ित व्यापारी)*

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ