#कानपुर समाचार
सरकार विरोधी नारेबाजी पर 23 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर। कर्रही रोड पर गड्ढों की समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
बर्रा थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बर्रा चौकी प्रभारी दीपक गिरी ने मौके पर पहुंचकर धारा 163 लागू होने की जानकारी देकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सपाई नहीं माने। पुलिस ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसी फुटेज से प्रदर्शनकारियों की पहचान की।
पुलिस ने अर्पित त्रिवेदी, अजय श्रीवास्तव, मुकेश दीक्षित, शिवम खन्ना, साहिल यादव, सत्यम पांडेय, अंकुर उत्तम, कृपा शंकर समेत 23 लोगों को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ