#कानपुर समाचार
*कानपुर: हॉस्टल में मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से थी परेशान*
*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*
कानपुर। काकादेव क्षेत्र के रानीगंज स्थित सपा विधायक के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर शाम एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान फर्रुखाबाद कायमगंज निवासी पलक (19) पुत्री अरधेंदु कुमार धर के रूप में हुई है। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से बीएमआरआईटी (बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, पलक रविवार शाम अपनी बहन दीप्ति के साथ कमरे में थी। दवा खत्म होने पर दीप्ति मेडिकल स्टोर गई। इस बीच जब मेस कर्मी ने खाना और चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद बहन लौटी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं हुआ। संदेह होने पर हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला।
बहन का शव देखते ही दीप्ति अचेत हो गई। सूचना मिलते ही फर्रुखाबाद स्थित घर में कोहराम मच गया और परिजन तत्काल कानपुर के लिए रवाना हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और बहन दीप्ति ने बताया कि पलक बीते कुछ दिनों से एंजाइटी और डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थी। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पलक का सपना था कि पढ़ाई पूरी कर वह चिकित्सा इमेजिंग के क्षेत्र में करियर बनाए और आत्मनिर्भर बने। परिवारजन उसकी आत्महत्या के कारणों को लेकर असमंजस में हैं।
फिलहाल कानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ