Type Here to Get Search Results !

भदोही के बाद अब कानपुर के बिल्हौर में PDA पाठशाला पर केस, सपा नेत्री रचना सिंह गौतम पर FIR दर्ज....


 
#कानपुर नगर


*भदोही के बाद अब कानपुर के बिल्हौर में PDA पाठशाला पर केस, सपा नेत्री रचना सिंह गौतम पर FIR दर्ज*



 राजीव वर्मा की रिपोर्ट....



भदोही के बाद अब समाजवादी पार्टी की 'PDA पाठशाला' योजना कानपुर नगर के बिल्हौर क्षेत्र में भी विवादों में घिर गई है। बिल्हौर में सपा नेत्री रचना सिंह गौतम पर बिना अनुमति पाठशाला संचालित करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


आरोप है कि रचना सिंह गौतम ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सामने बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में बुलाकर 'PDA पाठशाला' चलाई। मामले की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी (SDM) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) की संयुक्त जांच कराई गई।


जांच में बिना अनुमति बच्चों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करने की पुष्टि होने पर रचना सिंह गौतम के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 सहित अफवाह फैलाने और शांति भंग करने की आशंका से जुड़ी अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


प्रशासन का कहना है कि बिना पूर्व स्वीकृति किसी भी शैक्षिक या राजनीतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की भागीदारी गंभीर विषय है और ऐसा कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


गौरतलब है कि इससे पहले भदोही में भी इसी तरह की 'PDA पाठशाला' को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। अब कानपुर में भी यह मॉडल प्रशासनिक कार्रवाई की जद में आ गया है।


 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क

 न्यूज़ एजेंसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...