Type Here to Get Search Results !

लखनऊ की बीसीए सेकेंड ईयर की छात्रा वासवी तोमर ने नैनीताल के भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कथित रूप से की आत्महत्या...

 


उत्तराखंड के नैनीताल में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीसीए सेकेंड ईयर की छात्रा वासवी तोमर ने कथित रूप से रैगिंग के विरोध में आत्महत्या कर ली। परिजन और छात्रा की मां ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। वासवी ने मौत से पहले अपनी मां को सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही रैगिंग की बात बताई थी और धमकी मिलने तथा बहस की एक वीडियो भी मां को भेजा था। बुधवार को उसका फोन बंद मिला और शाम को उसकी मौत की सूचना आई। परिजन का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबा रहा है और छात्राओं को बयान देने से रोक रहा है। पोस्टमॉर्टम में गले दबाए जाने की बात सामने आई है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।


इसी तरह, ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में भी एक बीडीएस छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में टीचर्स द्वारा उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली, जिस पर दो प्रोफेसर गिरफ्तार हुए हैं।


पटना और बिहार के अन्य कॉलेजों में भी बीसीए छात्रों के साथ रैगिंग की घटनाएं आई हैं, जिसमें छात्रों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


इस प्रकार, हाल के समय में कई जगहों पर गर्ल्स हॉस्टल में बीसीए छात्राओं द्वारा रैगिंग के चलते आत्महत्या या अन्य गंभीर घटनाओं की खबरें सामने आई हैं। विशेषकर नैनीताल की वासवी तोमर की मौत की घटना में रैगिंग और धमकी मिलने का प्रमाण भी मौजूद है, जिससे यह मामला गंभीर और विवादित बना हुआ है।


न्यूज़ इंडियन नेटवर्क...

क्राइम रिपोर्टर संतोष शुक्ला....

आपकी आवाज सच केसाथ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...