Type Here to Get Search Results !

उन्नाव में पत्रकार हत्याकांड का फरार आरोपी STF के हत्थे चढ़ा, बड़ा खुलासा....


 

उन्नाव में पत्रकार हत्याकांड का फरार आरोपी STF के हत्थे चढ़ा, बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्या मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अपराधी कौशल किशोर मिश्रा उर्फ 'बाबा' को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने आरोपी को उन्नाव के शुक्लागंज, थाना गंगाघाट क्षेत्र के मरहला तिराहा से दबोचा। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि कौशल किशोर मिश्रा हत्या के बाद से कानपुर और फतेहपुर के विभिन्न इलाकों में भेष बदल कर छिपा हुआ था।

पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि 19 जून 2020 को अवस्थी फार्म के मालिक कन्हैया अवस्थी के साथ चली पुरानी रंजिश के चलते पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात सहजनी चौराहे, गंगाघाट थाना क्षेत्र के पास अंजाम दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कन्हैया अवस्थी समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया था।

थाना गंगाघाट में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और साक्ष्य मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद एसटीएफ ने आरोपी को गंगाघाट पुलिस के हवाले कर दिया। इलाके की पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

  • अभियुक्त: कौशल किशोर मिश्रा उर्फ बाबा (इनामी ₹50,000)

  • गिरफ्तारी स्थल: मरहला तिराहा, शुक्लागंज, गंगाघाट, उन्नाव

  • वारदात: 19 जून 2020, सहजनी चौराहा, गंगाघाट, उन्नाव

  • मुकदमा: हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, साक्ष्य मिटाना, गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराएं

  • अन्य आरोपी: कुल 13 आरोपी ज़मानत पर बाहर, 2 की हो चुकी है मौत

पुलिस का कहना है कि इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में अब भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। एसटीएफ की यह कार्रवाई पत्रकारिता जगत व क्षेत्रीय जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है।


 रिपोर्ट :- राजीव वर्मा हेड रिपोर्टर


 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क 

न्यूज़ एजेंसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...