#कानपुर नगर
*खाद की समस्या पर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन*
*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
उत्तर प्रदेश में चल रहे खाद संकट को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता संजय निगम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। खाद की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद अफसरों की उदासीनता से किसान परेशान हैं। जब भी किसान खाद की मांग करते हैं तो अफसर उन्हें गुमराह करने लगते हैं।
आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेशभर में खाद की कालाबाजारी चरम पर है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने मांग की कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सरकार दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए किसानों के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा करे।
बाइट - संजय निगम (आम आदमी उप्र प्रवक्ता)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ