Type Here to Get Search Results !

दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप, चार आरोपी गिरफ्तार....


 #कानपुर नगर


*दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप, चार आरोपी गिरफ्तार*


*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



ककवन, कानपुर। थाना ककवन क्षेत्र में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपू यादव (पुत्र सुरेश), इक्कू उर्फ उपेंद्र यादव (पुत्र स्वर्गीय रामऔतार), रविंद्र यादव (पुत्र पप्पू) और अरुण कुमार उर्फ भोला यादव (पुत्र शिवशंकर) हैं, जो सभी ग्राम हीरा निवादा, थाना ककवन के निवासी हैं।


घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त, 2025 की शाम को पीड़िता अपने परिवार के साथ गाँव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। इसी दौरान वह शौच के लिए अकेले एक खेत में गई, जहाँ आरोपियों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने उसका मुँह बंद करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।


पीड़िता के पिता की शिकायत पर 21 अगस्त को थाना हाजा में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(2)/351(3), पॉक्सो एक्ट की धारा 5G/6 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत मामला दर्ज किया गया।


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट, कानपुर नगर के निर्देशन में पश्चिम कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के मार्गदर्शन में थाना ककवन की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त की रात सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार, कानपुर देहात भेजा जा रहा है।


मामले की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...