Type Here to Get Search Results !

आवारा कुत्तों का हमला : बीबीए छात्रा का चेहरा बिगड़ा, गाल और नाक पर 17 टांके....


 #कानपुर नगर



*आवारा कुत्तों का हमला : बीबीए छात्रा का चेहरा बिगड़ा, गाल और नाक पर 17 टांके*



*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



कानपुर। श्याम नगर इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बीबीए की छात्रा पर खौफनाक हमला कर दिया। हमले में छात्रा का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। कुत्तों ने उसका गाल दो हिस्सों में बांट दिया और नाक को भी बुरी तरह नोच डाला। डॉक्टरों को चेहरे और नाक पर करीब 17 टांके लगाने पड़े।


पीड़िता की पहचान 21 वर्षीय वैष्णवी साहू के रूप में हुई है, जो एलन हाउस रूमा से बीबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। 20 अगस्त को कॉलेज से घर लौटते समय यह वारदात हुई। श्याम नगर के मुधवन पार्क के पास आवारा कुत्तों का झुंड बंदरों से भिड़ा हुआ था। उसी दौरान तीन कुत्तों ने अचानक वैष्णवी पर धावा बोल दिया।


कुत्तों ने पहले उसका चेहरा दबोचा और गाल फाड़ दिया। नाक और शरीर पर भी कई जगह गहरे जख्म कर दिए। हमले के दौरान छात्रा ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों ने उसे गिरा लिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग डंडे लेकर दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया। तब तक छात्रा खून से लथपथ हो चुकी थी।


परिजन उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गाल और नाक पर गहरे जख्मों को सिलाई से भरा। चेहरे पर 17 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में इलाजरत है।


इस घटना से इलाके में आवारा कुत्तों का खौफ गहरा गया है। लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...