Type Here to Get Search Results !

भगवान सड़क पर उतरे! जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर रामलीला कमेटी का अनोखा प्रदर्शन...



 #कानपुर नगर 


भगवान सड़क पर उतरे! जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर रामलीला कमेटी का अनोखा प्रदर्शन...



*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर निगम की उदासीनता के खिलाफ एक अनूठा और चौंकाने वाला विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। श्याम नगर टटियन इलाके में श्री दुर्गा सार्वजनिक रामलीला नवयुवक कमेटी के सदस्यों ने रामलीला मैदान की ओर जाने वाली सड़क की जर्जर हालत के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान के पात्रों को ही सड़क पर उतार दिया। इस दौरान 'नगर आयुक्त मुर्दाबाद' और 'नगर निगम मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए।


*75 साल पुरानी रामलीला पर संकट*


कमेटी के संरक्षक व पूर्व पार्षद राजीव सेतिया और संयोजक गौरव सेतिया ने बताया कि यह रामलीला पिछले 75 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार मंचन शुरू होने से पहले ही नगर आयुक्त सहित नगर निगम के कई अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।


*श्रद्धालुओं को परेशानी, झांकी प्रदर्शन रोका*


पिछले चार दिनों से रामलीला का मंचन जारी है, लेकिन सड़क की खस्ता हालत के कारण आने-जान वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कमेटी के मुताबिक, सड़क इतनी टूटी-फूटी है कि रोजाना वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इस वजह से पिछले चार दिनों से प्रभु श्रीराम की झांकी भी नहीं निकाली जा सकी है।


*48 घंटे का अल्टीमेटम*


कमेटी ने नगर निगम को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों के भीतर सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे रामलीला का मंचन बंद करने को मजबूर होंगे। कमेटी ने यह भी कहा कि यह इलाके का मुख्य मार्ग है और इसकी हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


अब देखना यह है कि क्या 'भगवान' के सड़क पर उतरने के बाद नगर निगम के अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखाते हैं और सड़क की मरम्मत का काम शुरू कराते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...