कुटुम्ब अपना परिवार समिति का पाँचवां ब्लड डोनेशन कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न...
न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा
कानपुर। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा समर्पण संस्थान "कुटुम्ब अपना परिवार समिति" ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार 21 सितम्बर 2025 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल, परेड में पाँचवां ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक श्री अमिताभ बाजपेई तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा श्री विश्वनाथ गुप्त एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्तियों ने की।
संस्था की सेवाओं की जानकारी महामंत्री श्री कृष्ण गुप्त ‘बब्बू’ ने दी, वहीं अध्यक्षा श्रीमती संगीता गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
*इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री अमिताभ बाजपेई ने कहा कि –*
"कुटुम्ब अपना परिवार समिति समाज को जोड़ने और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रही है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से समाज को बड़ी शक्ति मिलती है।"
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय गुप्त ने भी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ब्लड डोनेशन कैम्प समाज के साथ-साथ अनेक जरूरतमंदों के लिए जीवनदान साबित होगा।
रक्तदान हेतु लगभग 150 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 100 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इसके अलावा करीब 200 लोगों ने ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच करवाई।
अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया।
*बाइट - संगीता गुप्ता (कुटुंब परिवार अध्यक्षा)*

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ