Type Here to Get Search Results !

डीएम ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, अनवरगंज का किया औचक निरीक्षण, 8 स्वास्थ्यकर्मी पाए गए अनुपस्थित



 #कानपुर नगर


डीएम ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, अनवरगंज का किया औचक निरीक्षण, 8 स्वास्थ्यकर्मी पाए गए अनुपस्थित...




*न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर नगर, 08 सितम्बर।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार सुबह 9:30 बजे नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, अनवरगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आई। उपस्थिति पंजिका की जांच में एक स्थायी कर्मचारी और सात संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले।


डीएम ने सभी अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने तथा संविदा कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में बीएचडब्ल्यू शिल्पी सक्सेना, स्टाफ नर्स अंजलि, एएनएम रेनू पांडे, मीना देवी, पुष्पा देवी, अरविंद कुमार, अभिनव तिवारी और मोहित शुक्ला शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डॉ. दीप्ति गुप्ता ने बताया कि सहायक शोध अधिकारी नम्रता वर्मा वर्तमान में सीएमओ कार्यालय में संबद्ध हैं। इस पर डीएम ने संबद्धिकरण के औचित्य की विस्तृत जानकारी मांगी।


निरीक्षण में डीएम ने लैब की कार्यप्रणाली भी परखी। लैब टेक्नीशियन अनुज ने जानकारी दी कि सितंबर माह में अब तक मात्र 14 लोगों ने जांच कराई है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जांच संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपलब्ध दवाओं का भी अवलोकन किया और मरीजों को निर्बाध रूप से दवा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।


डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों का मुख्य उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...