Type Here to Get Search Results !

कुशाग्र हत्याकांड: चाचा सुमित कनोड़िया से 47 पेज की जिरह पूरी, अगली सुनवाई 24 सितंबर को...



 कानपुर से बड़ी खबर


कुशाग्र हत्याकांड: चाचा सुमित कनोड़िया से 47 पेज की जिरह पूरी, अगली सुनवाई 24 सितंबर को



न्यूज इंडिया नेटवर्क कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा....



कानपुर। चर्चित कुशाग्र हत्याकांड मामले में आज अदालत में अहम कार्यवाही पूरी हुई। मृतक कुशाग्र के चाचा सुमित कनोड़िया से विपक्ष के अधिवक्ता श्रीकांत दीक्षित ने लंबी जिरह की। यह जिरह 7 जुलाई से शुरू हुई थी, जो आज जाकर 47 पेज में पूरी हुई।


सह शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्रा (एडीजीसी) ने बताया कि मृतक कुशाग्र के माता-पिता से पहले ही जिरह पूरी हो चुकी है। अब आगे की तारीखों में अन्य गवाहों को अदालत में बुलाया जाएगा। इनमें मामले के विवेचक, एफआईआर दर्ज करने वाले उपनिरीक्षक और शव का पंचनामा करने वाले डॉक्टर शामिल हो सकते हैं।


न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की है।


👉 बाइट – भास्कर मिश्रा, एडीजीसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...