*जरीब
चौकी आर.ओ.बी. निर्माण पर व्यापारियों की शंकाएँ दूर, मंत्री–सांसदों ने दिलाया आश्वासन*
*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर, 29 अगस्त 2025।
कानपुर नगर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही जरीब चौकी आर.ओ.बी. (फ्लाईओवर) निर्माण परियोजना पर आज मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने निर्माण कार्य के दौरान व्यवसाय पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को लेकर अपनी चिंताएँ सामने रखीं।
बैठक में सांसद रमेश अवस्थी, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन, रेलवे के मुख्य अभियंता (निर्माण) आर.के. सिंह, उप मुख्य अभियंता मानसी मित्तल, मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम बी.के. सेन, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी और व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।
व्यापारियों ने आशंका जताई कि जरीब चौकी से घंटाघर की ओर जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण से उनकी दैनिक गतिविधियों और व्यापार पर असर पड़ सकता है। इस पर रेलवे के मुख्य अभियंता आर.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि परियोजना की डी.पी.आर. तैयार करते समय व्यापारियों की सभी संभावित समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। डी.पी.आर. रेलवे मानकों और तकनीकी आधार पर तैयार की गई है और अब स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।
बैठक में व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान उनके हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाएगी और किसी भी प्रकार की बाधा उनके व्यापार पर नहीं आने दी जाएगी। व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर मंत्री राकेश सचान और सांसद रमेश अवस्थी ने सेतु निगम के अधिकारियों को पुनः स्थल निरीक्षण करने और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मंत्री एवं सांसदों ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह परियोजना कानपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक महत्व रखती है और लंबे प्रयासों के बाद इसे मंजूरी मिली है। इसके पूरा होने से न केवल आम जनता को सुविधा होगी, बल्कि व्यापारियों को भी बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त होगा।
बाइट - राकेश सचान (मंत्री हथकरघा)

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ