लखनऊ समेत प्रदेश के लाखो यात्री रोजाना सफर करते है अब रेलवे यात्री की सुविधा और सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट जैसी नयी सुविधा उपलब्ध करने जा रहा है...
बड़े रेलवे स्टेशन पे बैग का आकार और वजन चेक होगा तय सीमा से ज्यादा वजन होने पे अधिक शुल्क लगाया जायेगा...
उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी सुरुवात लखनऊ और प्रयागराज जैसे स्टेशन से शुरू की है रेलवे ने साफ कहा है की जांच सिर्फ वजन की नहीं होंगी बल्कि उसके आकार की भी होंगी अगर बैग का साइज इतना बड़ा है की कोच में जरूरत से ज्यादा जगह लेता है तो पेनालिटी लग सकती है यानी वजन के साथ बैग के बड़े आकार से भी परेशानी बढ़ सकती है ये निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है..
रिपोर्टर. अभिषेक शर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क.
आपकी आवाज़ सच के साथ
जय हिन्द..
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ