#कानपुर नगर
*पनकी से अगवा नाबालिग की हत्या, आठ दिन बाद तीन आरोपी गिरफ्तार*
*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ब्यूरो राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र से 13 अगस्त की रात लापता हुआ आठवीं का छात्र कुलदीप निषाद हत्या के बाद मृत अवस्था में मिला। 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कार सवारों ने किया था और अगले दिन यानी 14 अगस्त को उसका शव कानपुर देहात के शिवली इलाके में बरामद हुआ। घटना के बाद परिवार ने पनकी पुलिस को अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे महज गुमशुदगी मानकर जांच हल्के में ली। शव बरामद होने के बाद ही जांच तेज हुई और आठ दिन बाद 22 अगस्त को पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
*बहन के संबंधों को लेकर रंजिश*
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन, नवीन और कौशल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि पवन की बहन के मृतक कुलदीप से संबंध थे। इसी कारण पवन और कुलदीप के बीच पहले भी दो बार विवाद हो चुका था। रंजिश के चलते पवन ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर कुलदीप का अपहरण किया और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को शिवली के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
*रात घर नहीं लौटा, मिला लावारिश ठेला*
गंगागंज स्थित महाकालेश्वर प्रसाद मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप निषाद ने बताया कि उनका छोटा भाई कुलदीप (15) हंस विद्या मंदिर में आठवीं का छात्र था और पढ़ाई के साथ पनकी कैंब्रिज चौराहे पर पानी-बतासे का ठेला भी लगाता था। 13 अगस्त की रात करीब 11 बजे वह ठेला समेटकर घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद उसका ठेला चौराहे से करीब 500 मीटर दूर काशीराम की ओर लावारिश हालत में मिला।
*शिकायत के बाद भी पुलिस रही लापरवाह*
परिजनों ने तत्काल पनकी पुलिस को अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से न लेते हुए केवल गुमशुदगी दर्ज की। 14 अगस्त की देर शाम जब कुलदीप का शव शिवली से बरामद हुआ, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।
*आठ दिन बाद गिरफ्तारी*
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच पनकी पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम की दो संयुक्त टीमों को सौंपी गई थी। इनकी कार्रवाई में 22 अगस्त को तीनों अभियुक्त पवन, नवीन और कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया।
*बाइट - दिनेश त्रिपाठी (पुलिस उपयुक्त पश्चिम)*
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ