Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में व्यपारी पे फायरिंग : स्कूटी से आये दो नकाबपोसो ने चलायी 3 राउंड गोली पुलिस जांच में जुटी...


 जय हिन्द..

ब्रेकिंग न्यूज़..

लखनऊ में व्यपारी पे फायरिंग : स्कूटी से आये दो नकाबपोसो ने चलायी 3 राउंड गोली पुलिस जांच में जुटी...


लखनऊ के खालाबाज़ार में देर रात दो नकाबपोसो ने एक व्यापारी पे 3 राउंड गोली से फायरिंग कर दी स्कूटी से आये बदमाशो ने करीब 3राउंड फयरिंग कर दी जिसके बाद से इलाके में दहसत का माहौल बना हुआ है और लोगो में अफरा तफरी मच गयी और गोली की आवाज़ सुन के लोग भागने लगे जिसके बाद पीड़ित व्यापारी जावेद ने पुलिस को सूचना दी...

खालाबाज़ार प्रभारी द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है व्यापारी जावेद की राजाजीपुरम में अभिषेक निगम के नाम के बन्दे से रंजिस का मालम है सामने आया है पुलिस द्वारा सभी पहलु से जांच की जा रही है सी.सी. टीवी फुटेज जुटाई जा रही है मामले में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है.....


(1) दुकान साफ करवा रहा था व्यापारी..

जावेद ने पुलिस को बताया की उनकी वाइफ खालाबाज़ार में तालाब के पास उनकी दुकान है जो 6महीने से बंद पड़ी थी वो दुबारा से दुकान खोलने के लिए साफ करवा रहे थे तभी सफ़ेद स्कूटी से 2नाकाबपोज़ बदमाश आये और उन्होंने 3राउंड फायरिंग की और फरार हो गए मौके पे वहा उनके साथ लेबर भी थे और कुछ साथी भी थे गोली चलने से इलाके में दहसत फ़ैल गयी है


(2) 26 लाख का चल रहा था विवाद...

जावेद ने बताया उनका राजाजीपुरम निवासी अभिषेक निगम से 26 लाख रूपए का लेन देन हैजिसको लेकर पुराना विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है पीड़ित ने खालाबाज़ार थाने में तहरीर दी है जिसपर आगे की करवाही की जा रही है और प्रभारी द्वारा बताया गया की आरोपी की पहचान की जा रही जल्द से जल्द पुलिस के सिकंजे में होगा अपराधी और जल्द जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी...

रिपोर्टर. अभिषेक शर्मा

न्यूज़ इंडिया नेटवर्क..

आपकी आवाज़ सच के साथ..

जय हिन्द..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...