Type Here to Get Search Results !

लायर्स एसोसिएशन चुनाव: भारी उत्साह के बीच डीएवी कॉलेज में शुरू हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक 7765 अधिवक्ता करेंगे मतदान...



 #कानपुर नगर 


*लायर्स एसोसिएशन चुनाव: भारी उत्साह के बीच डीएवी कॉलेज में शुरू हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक 7765 अधिवक्ता करेंगे मतदान...


*कानपुर से न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के लिए राजीव वर्मा की रिपोर्ट*



कानपुर। लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आज सुबह आठ बजे से डीएवी डिग्री कॉलेज में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। मतदान के शुरुआती घंटों में मतदाताओं की संख्या कम रही, लेकिन 10 बजते-बजते कॉलेज परिसर और वीआईपी रोड पर अधिवक्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने नारेबाजी कर माहौल को जोशीला बना दिया। वहीं वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी पैर छूकर आशीर्वाद लेते और समर्थक पर्चियां उड़ाते नजर आए।


चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मतदान स्थल के चारों ओर बैरीकेडिंग लगाई गई थी और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। हालांकि टेंट लगाने पर प्रतिबंध था, फिर भी प्रत्याशियों के टेंट कॉलेज परिसर के आसपास दिखाई दिए। मतदाता मोबाइल लेकर बूथ तक नहीं जा सकते और उन्हें वोट डालने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) और बार कोड पर्ची दिखाना अनिवार्य किया गया है।


इस बार कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और सभी प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। कुल 7765 अधिवक्ता मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।


20 पदों पर इतनी प्रतिस्पर्धा


अध्यक्ष – 6


वरिष्ठ उपाध्यक्ष – 5


कनिष्ठ उपाध्यक्ष – 7


महामंत्री – 8


कोषाध्यक्ष – 4


संयुक्त मंत्री प्रशासन – 9


संयुक्त मंत्री पुस्तकालय – 5


संयुक्त मंत्री प्रकाशन – 3


वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – 10


कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य – 17



प्रमुख पदों पर कांटे का मुकाबला


वरिष्ठ उपाध्यक्ष: राजेंद्र प्रसाद, शैलेश कुमार त्रिवेदी, रमाकांत मिश्र, वीरेंद्र कुमार सचान, सुधीर कुमार अवस्थी


कनिष्ठ उपाध्यक्ष: पुष्करधर द्विवेदी, कुलदीप श्रीवास्तव, संजय वर्मा, नीरज कुमार, सुजीत गौड़, पायल वर्मा


कोषाध्यक्ष: महेंद्र पाल, राकेश प्रसाद साहू, अजय प्रताप सिंह गौतम, पवन कुमार तिवारी


संयुक्त मंत्री (प्रशासन): शैलेंद्र सिंह, आशीष पांडेय, आयुष अग्रवाल, विकास कुमार शुक्ला, बुलंदीराम अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, दीपा जायसवाल, मनीष कुमार कुरील, विनीत शर्मा


संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय): प्रेम शंकर मिश्रा, तरुण कुमार कुशवाहा, जसविंदर सिंह, शशि गौतम, वरुण कुमार यादव


संयुक्त मंत्री (प्रकाशन): भानु प्रताप सिंह, अभिषेक चौरसिया, आलोक कुमार दुबे



चुनावी माहौल पूरे दिन गर्मजोशी से भरा रहने की संभावना है और शाम तक प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की निगाहें मतपेटियों पर टिकी रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...