"मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया',आपने मुझे बिना बताए पुल खोल दिया. मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं"
मंत्री दयाशंकर सिंह बीती रात को बलिया के कटहल नाले पर बने पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी उन्हें पता चला कि बिना उद्घाटन के ही इसे जनता के लिए खोल दिया गया. इस बात से वो मौके पर मौजूद इंजीनियर के ऊपर उखड़ गए. 'दिमाग न खराब हो... मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया',आपने मुझे बिना बताए पुल खोल दिया. मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं."
रिपोर्ट :- राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ