Type Here to Get Search Results !

ऑपरेशन महाकाल सामने आई पहली शिकायत, मूलगंज निवासी ने भूमाफिया से जानमाल की धमकी की लगाई गुहार



 #कानपुर नगर


*ऑपरेशन महाकाल सामने आई पहली शिकायत, मूलगंज निवासी ने भूमाफिया से जानमाल की धमकी की लगाई गुहार


*



कानपुर नगर, 6 अगस्त 2025

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भूमाफियाओं और गुंडा तत्वों के खिलाफ शुरू किए गए "ऑपरेशन महाकाल" को लेकर पहली ही कार्यवाही का इम्तिहान सामने आ गया है।


मूलगंज थाना क्षेत्र निवासी वसीम उद्दीन पुत्र वहीद उद्दीन ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उनकी दुकान पर जबरन कब्जा करने की नीयत से इलाके के कुछ पुराने आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें लगातार जान से मारने और दुकान खाली कराने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि वह एक पुराने किराएदार के तौर पर कानूनी तरीके से दुकान में वर्षों से व्यापार कर रहे हैं लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग जबरदस्ती उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं।


शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि आरोपी उन्हें प्रलोभन और धमकी देकर दुकान खाली करवाना चाहते हैं और इस संबंध में पहले भी कई विवाद उत्पन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।


यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब 5 अगस्त से पूरे शहर में "ऑपरेशन महाकाल" की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य अवैध कब्जा, जबरन वसूली, और गुंडागर्दी पर लगाम लगाना है।


अब देखना यह है कि कानपुर पुलिस इस अभियान की पहली ही बड़ी शिकायत को किस गंभीरता और गति से निपटाती है। यदि इस प्रकरण में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई होती है, तो यह ऑपरेशन महाकाल की सफलता की ओर पहला मजबूत कदम माना जाएगा।


बाइट - वहीदुद्दीन (शिकायतकर्ता पीड़ित)


बाइट - अकील अहमद खान (समाजसेवी)

 रिपोर्ट :- राजीव वर्मा 

न्यूज़ इंडिया नेटवर्क 

न्यूज़ एजेंसी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...