आजादी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में 'आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा' का शुभारंभ, शहीदों को श्रद्धांजलि"
रिपोर्ट (न्यूज़ इंडिया नेटवर्क ):
लखनऊ। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच एवं जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (JPI) के संयुक्त बैनर तले राजधानी लखनऊ में 8 अगस्त को काकोरी कांड और अगस्त क्रांति की 100वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हज़रतगंज स्थित काकोरी स्तम्भ पर आयोजन के बाद "आतंकवाद भारत छोड़ो संकल्प यात्रा" का शुभारंभ काकोरी स्तंभ (जीपीओ पार्क) से शहीद स्मारक कैसरबाग तक जोशपूर्ण वातावरण में किया गया।
यात्रा का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने किया। उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दे से लेकर सामाजिक कुरीतियों—भ्रष्टाचार, गरीबी, जातिवाद, बेरोजगारी, और शोषण रूपी आतंकवाद—के विरुद्ध जनजागरण लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह गांधीजी ने 8 अगस्त 1942 को "अंग्रेजों भारत छोड़ो" का नारा दिया था, उसी भावना को जीवंत करते हुए "आतंकवाद भारत छोड़ो" का आह्वान किया गया है।
यात्रा में शामिल कार्यकर्ता "भ्रष्टाचार, जातिवाद, बेरोजगारी जैसे आतंकवाद भारत छोड़ो" जैसे नारों के साथ आगे बढ़े। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता एड. संग्राम सिंह, एड. सीमा कुशवाहा, डॉ. सर्वेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश रावत सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र, युवा और बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया।
JPI प्रमुख पुष्कर ने कहा कि पार्टियां केवल भावनात्मक मुद्दों पर युवाओं को भटका रही हैं, जबकि असली मुद्दे—रोजगार, शिक्षा, समानता—अनदेखे हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश से आतंकवाद के हर स्वरूप को समाप्त करने के लिए रणनीतिक नीति बनाई जाए।
जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच इस मुहिम को लेकर राज्यभर में जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प ले चुके हैं।
रिपोर्ट: शोभित अवस्थी ( एडिटर )
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ