#कानपुर नगर
*रेकी कर
सूनसान घरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार*
*कानपुर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जरौली निवासी विनीत और गजनेर निवासी रौनक के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी ऑटो से शहर में घूमकर सूनसान घरों की रेकी करते थे और मौका पाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। हाल ही में की गई एक कार्रवाई में पुलिस ने इनके पास से चोरी की ज्वैलरी और मोबाइल बरामद किए हैं।
डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना पुलिस की सतर्कता और सक्रियता अहम रही। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
बाइट - डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी
राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ