#कानपुर नगर
*रक्षा बंधन से पहले दक्षिण जोन पुलिस का तोहफा, 105 मोबाइल फोन बरामद कर किए सुपुर्द, कुल कीमत 19 लाख तीस हजार*
*कानपुर से राजीव वर्मा की रिपोर्ट*
कानपुर नगर, 8 अगस्त 2025।
रक्षा बंधन पर्व की पूर्व संध्या पर दक्षिण जोन पुलिस ने भाई-बहन के स्नेह और विश्वास को मजबूती देते हुए एक अनोखी सौगात दी। एडीसीपी, एसीपी और सर्विलांस टीम के प्रयासों से विभिन्न तिथियों में गुमशुदा/खोए 105 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए। इनकी कुल कीमत लगभग ₹19,30,000 है।
बरामद मोबाइलों में 21 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें उनके फोन लौटाए गए। इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को ₹10,000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन और एसीपी एवं सर्विलांस टीम की मेहनत से मोबाइल फोन मालिकों तक सुरक्षित पहुंचाए गए। बरामदगी के दौरान फोन की कीमत ₹5,000 से लेकर ₹1,50,000 तक की रही।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम
1. उ0नि0 अजय गंगवार, प्रभारी सर्विलांस सेल दक्षिण जोन
2. का0 575 नवनीत राजपूत
3. का0 4314 अजय यादव
4. का0 1986 रविनाथ तोमर
5. का0 1987 अक्षय यादव
6. का0 2011 भूमेंद्र दीक्षित
7. का0 2396 आयुष पाल
बाइट – पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी
राजीव वर्मा न्यूज़ इंडिया नेटवर्क न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ