Type Here to Get Search Results !

रावतपुर में शराबियों का उत्पात, दो सगे भाई लहूलुहान.....


 #कानपुर नगर


रावतपुर में शराबियों का उत्पात, दो सगे भाई लहूलुहान.....



*कानपुर ब्यूरो | राजीव वर्मा*



कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित नमक फैक्ट्री चौराहे के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने देर रात नशेबाजों ने जमकर बवाल मचाया। घर लौट रहे दो सगे भाइयों को बीच सड़क रोककर शराबियों ने बेरहमी से पीटा। बेल्ट और लात-घूसों से हमला करने के साथ ही उनके सिर पर शराब की बोतल मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना के शिकार केशवपुरम निवासी अजय और गौरव यादव देर रात कल्याणपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग बचाव करने से कतराते रहे।


सूचना पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने घायलों को तुरंत कल्याणपुर सीएचसी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से चार शराबियों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि रावतपुर क्षेत्र में देर रात तक शराब की दुकानें खुली रहती हैं और ब्लैक में भी शराब बिकती है। इसके चलते आए दिन शराबियों का जमावड़ा होता है और आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...