Type Here to Get Search Results !

सीएम डैशबोर्ड व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी का सख्त रुख, जिम्मेदारी तय की गई....


#कानपुर नगर

*सीएम डैशबोर्ड व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी का सख्त रुख, जिम्मेदारी तय की गई*


कानपुर नगर में मंगलवार देर शाम सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के प्रदर्शन और एक करोड़ से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी विभाग की लापरवाही से जिले की रैंकिंग पर असर पड़ा तो जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी तीन परियोजनाएं चिह्नित की जाएं जो समय सीमा से काफी पीछे हैं और जिनमें कार्यदायी संस्था की लापरवाही रही है। इन मामलों में मुख्य सचिव को पत्र भेजकर जिम्मेदारी तय कराई जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित होगी। साथ ही, अन्य विलंबित परियोजनाओं में भी संस्थाओं की जवाबदेही तय करने के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड पर कमजोर प्रदर्शन करने वाले विभागों में डी श्रेणी में आए जिला मत्स्य अधिकारी और सी श्रेणी में आए जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम तथा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण (हर घर नल से जल योजना) को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए।

लाभार्थीपरक योजनाओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में लंबित सत्यापन मामलों की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा कर निस्तारण तेज करने के निर्देश दिए।

जयपुरिया रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि काम अत्यधिक विलंब से चल रहा है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर को मौके का निरीक्षण कर फोटो भेजने, कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने और कल तक यह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए कि देरी किसकी लापरवाही से हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ईशा शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट....

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...