Type Here to Get Search Results !

5 लाख घूस लेते एडिशनल डायरेक्टर समेत 2 गिरफ्तार: मेरठ में CGHS डिस्पेंसरी पर CBI की रेड, हॉस्पिटल ग्रुप से मांगे थे 50 लाख...


 जय हिन्द l


*5 लाख घूस लेते एडिशनल डायरेक्टर समेत 2 गिरफ्तार:* मेरठ में CGHS डिस्पेंसरी पर CBI की रेड, हॉस्पिटल ग्रुप से मांगे थे 50 लाख 



मेरठ में केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी और एक प्राइवेट व्यक्ति रईस अहमद को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में आरोप है कि ये अधिकारियों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल समूह से 50 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 जुलाई 2025 को CGHS की टीम ने उनके दो अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुछ खामियां बताकर नोटिस जारी किए गए। इसके बाद अधिकारियों ने धमकी दी कि यदि 50 लाख रुपये की रिश्वत नहीं दी गई तो अस्पतालों को CGHS के पैनल से बाहर कर दिया जाएगा।


बातचीत के बाद रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। सीबीआई ने जाल बिछाकर 12 अगस्त को पाँच लाख रुपये लेते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के आवासों पर तलाशी भी ली गई है।


यह घोटाला मेरठ और आसपास कई अस्पतालों के CGHS पैनल में अनियमितताओं को उजागर करता है, जहां विभिन्न अस्पतालों को पैनल सूची में बनाए रखने के लिए रिश्वत की मांग होती रही है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है, और राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी इस तरह के खेल चलने के आरोप हैं।


इस कार्रवाई से CGHS पैनल में अस्पतालों की सूची में गड़बड़ी और रिश्वतखोरी की कहानी सामने आई है। अधिकारियों द्वारा अस्पतालों से अनुचित लाभ पाने के लिए धमकाने और रिश्वत मांगने की प्रथा पर सीबीआई ने सख्त कदम उठाया है। आरोपियों को संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।


#NIN

#DEVANSH YADAV, REPORTER.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...