Type Here to Get Search Results !

30 अगस्त तक सभी सड़कें हों मोटरेबल, ब्लैक स्पॉट पर बढ़ेगी सतर्कता — मण्डलायुक्त.....



 #कानपुर नगर


#newsindianetwork


*30 अगस्त तक सभी सड़कें हों मोटरेबल, ब्लैक स्पॉट पर बढ़ेगी सतर्कता — मण्डलायुक्त*


*राहवीर योजना में घायलों की करें मदद, बनें गुड सेमेरिटन, पाएं पुरस्कार*



कानपुर, 12 अगस्त 2025 — मण्डलायुक्त श्री के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जोन कानपुर श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री रविन्द्र कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राकेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राहुल श्रीवास्तव समेत संभाग के विभिन्न जनपदों के परिवहन व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक सभी सड़कें मोटरेबल स्थिति में हों। जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित अन्तराल पर आयोजित की जाएं। कानपुर नगर और इटावा में एक-एक बैठक कम होने पर आगामी समय में सभी बैठकें समय से कराने के निर्देश दिए गए।


दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की सख्त हिदायत

फर्रूखाबाद और कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या बढ़ने पर आयुक्त और आईजी ने निर्देश दिया कि प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग दुर्घटनाओं का विस्तृत विवरण तैयार करें और कारणों की पहचान करें। फर्रूखाबाद में ओवरस्पीडिंग सहित सभी यातायात नियम उल्लंघनों पर इंटरसेप्टर वाहन से सघन कार्रवाई की जाएगी।


ब्लैक स्पॉट पर तत्काल व दीर्घकालिक सुधार

फर्रूखाबाद के ब्लैक स्पॉट पर तत्काल रम्बल स्ट्रिप, साइनेज बोर्ड आदि लगाए जाएं और टू-लेन सड़कों को फोर-लेन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। कानपुर के गंगा बैराज मार्ग पर अटल घाट के पास डिवाइडर बनाने के लिए सिंचाई विभाग को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।


खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत पर सख्ती

बस और ट्रक एसोसिएशन ने रावतपुर–कल्याणपुर और जरीब चौकी–झकरकट्टी बस स्टेशन मार्ग पर गहरे गड्ढों की शिकायत की। एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जल निकासी की कमी से बारिश में गड्ढे बने हैं। मण्डलायुक्त ने मेट्रो अधिकारियों को अगली बैठक में बुलाने और संबंधित विभागों को तत्काल मरम्मत करने के आदेश दिए।


हिट एंड रन पीड़ितों को त्वरित मुआवजा

कानपुर संभाग में लंबित हिट एंड रन मुआवजा प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने और लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। औरैया में सार्वजनिक परिवहन से हुई दुर्घटनाओं के लंबित प्रकरणों पर भी त्वरित कार्रवाई के आदेश हुए।


ट्रैफिक उल्लंघनों पर सघन अभियान

पुलिस और परिवहन विभाग को सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना और मोबाइल फोन प्रयोग के विरुद्ध प्रवर्तन तेज करने के निर्देश दिए गए। हर सप्ताह ड्रंकन ड्राइविंग पर विशेष अभियान चलेगा।


स्कूल वाहनों की सख्त निगरानी

कानपुर नगर की तर्ज पर अन्य जनपदों में भी स्कूली वाहनों के चालकों और परिचालकों का चरित्र सत्यापन, ड्राइविंग लाइसेंस विवरण और विद्यालयों में होने वाली बैठकों की सूचना गूगल शीट पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं की जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करनी होगी।


 न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क के साथ जुड़े...