*रक्षाबंधन 9 अगस्त को, दिनभर शुभ योगों का संगम*
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त, शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा और दिनभर शुभ योग बन रहे हैं।
पंचांग के मुताबिक, भद्रा का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे होगा और समापन 9 अगस्त को रात 1:52 बजे। इसके बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। इस वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त दोपहर 1:40 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर 1:23 बजे तक रहेगी। चूंकि उदयव्यापिनी पूर्णिमा 9 अगस्त को है, इसलिए इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
ज्योतिषीय दृष्टि से यह दिन विशेष है क्योंकि आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि और जयद योग का महामिलन हो रहा है। साथ ही, अशुभ ग्रहों की दृष्टि भी नहीं रहेगी, जिससे पूरे दिन रक्षासूत्र बांधना शुभ माना जाएगा।
बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना करेंगी, जबकि भाई बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेंगे।
रक्षासूत्र बांधने के प्रमुख शुभ मुहूर्त:
1. सौभाग्य व आयुष्मान योग – प्रातःकाल से सुबह 7:12 बजे तक
2. सर्वार्थसिद्धि योग – सुबह 7:13 से दोपहर 11:20 बजे तक
3. अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:24 से 12:36 बजे तक
4. जयद योग – दोपहर 12:37 से शाम 6:32 बजे तक
इस बार का रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करेगा, बल्कि शुभ ग्रह-योगों के कारण इसे और भी मंगलकारी बनाएगा।
राजीव वर्मा
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क
न्यूज़ एजेंसी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ