कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, आठ किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
कानपुर नगर। जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार शाम कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान आठ किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
सीओ जीआरपी दुष्यंत सिंह ने बताया कि हैरिसगंज पुल के पास संदिग्ध गतिविधि के चलते एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया। वह दो बैग लेकर तेज़ी से जा रहा था और पुलिस को देखते ही भागने लगा। जीआरपी टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके बैग से कुल आठ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। सीओ जीआरपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
न्यूज़ इंडिया नेटवर्क से राजीव वर्मा की रिपोर्ट...
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ